Thursday, 29 September 2022

आजमगढ़ अधिकारियों के सामने पति-पत्नी ने फिर एक दूसरे को पहनाई वरमाला साथ जीवन बीतने की खाई कसमें


 आजमगढ़ अधिकारियों के सामने पति-पत्नी ने फिर एक दूसरे को पहनाई वरमाला


साथ जीवन बीतने की खाई कसमें


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल की अध्यक्षता में परिवार परामर्श/ नई किरण की बैठक पुलिस लाईन मे हुई। बैठक में कुल 20 पारिवारिक मामले आए, जिसमें कुल 8 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें सदस्यों के प्रयास से 3 दंपति साथ साथ रहने को तैयार हो गए।


 पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में पति, पत्नी ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और साथ जीवन बीताने की कसमें खाई। बैठक आयोजित की गईं जिसमें सब इंस्पेक्टर राकेश तिवारी, महिला आरक्षी प्रमिला पटेल, आरक्षी प्रदीप यादव ने योगदान दिया। उधर रविवार को हुई बैठक मे 23 पारिवारिक मामले आए जिसमें कुल 7 मामलों का निस्तारण हुआ। जिसमें दो दंपत्ति साथ साथ रहने को तैयार हो गए। बैठक में सब इंस्पेक्टर राकेश तिवारी, काउंसलर डा. आर सी पाण्डेय, राजमिला, महिला आरक्षी प्रमिला पटेल, महिला मुख्य आरक्षी नीलम ने योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment