आजमगढ़ अतरौलिया युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
ससुर ने युवक के परिजनों पर लगाया हत्या करने का आरोप
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की रात एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक के ससुर ने युवक के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव निवासी शोभनाथ पुत्र वशिष्ठ मुनि पांडे की सोमवार रात घर के अंदर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता वशिष्ठ मुनि पांडे द्वारा आनन-फानन में सोमवार सुबह शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया। युवक की पत्नी रानी तिवारी 2 महीने से अपने मायके बढ़या में ही रह रही है। मौत की सूचना मिलते ही जब घर पहुंची तो देखा कि पति का दाह संस्कार हो चुका था। मृतक के ससुर लालबहादुर तिवारी ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री की शादी 2017 में सोभनाथ के साथ हुई थी जिसकी एक पुत्री 2 वर्ष तथा 4 माह का गर्भ पेट में है। मेरे दामाद शोभनाथ को परिजनों द्वारा ही मारा गया है। उन्होंने अपनी बेटी के ससुर वशिष्ठ मुनि, सास व बेटी सीतला तीनों लोगों पर आरोप लगाया है कि इन तीनों ने मिलकर मेरे दामाद को जान से मार डाला तथा मौत की खबर भी हम लोगों को नहीं दिए और बिना बताए ही दाह संस्कार भी कर दिया गया। इतना ही नहीं वे सभी अधजली लाश को छोड़कर वहां से चले आए।
उधर मृतक के पिता के अनुसार शोभनाथ अत्यधिक शराब का सेवन करता था। बीती शाम को भी रोज की भाँति अत्यधिक शराब का सेवन कर घर पर आया और अपने कमरे में चला गया। जब रात्रि 10 बजे के करीब उसके कमरे में गए तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ा था। जिसका आज सुबह दाह संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि मृतक के ससुर की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। घटना की छानबीन की जा रही है तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment