Friday, 23 September 2022

आजमगढ़ बिलरियागंज शेयर मार्केट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला एक वांछित गिरफ्तार


 आजमगढ़ बिलरियागंज शेयर मार्केट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला एक वांछित गिरफ्तार

 


आजमगढ़ शेयर मार्केट के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को बिलरियागंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के नसीरपुर चौराहा से गिरफ्तार करने का दावा किया है।



बता दें कि 16 सितम्बर को बिलरियागंज थाने में मो0 शारिफ पुत्र मो0 हम्माद साकिन छिछोरी ने एक शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया था कि सैयद मोहम्मद आकिब पुत्र सिब्गतुल्लाह निवासी छीहीं सहित 12 नामजद व 3 अज्ञात पर आरोप लगाया था कि शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने के नाम पर इन लोगों द्वारा उससे 70 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई थी। उसने यह पैसे रिश्तेदारों व मित्रों से लेकर इकट्ठा कर उसे दिया था। पुलिस द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।


मुखबिर द्वारा आज उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार को सूचना मिली कि अभियुक्त सैयद मोहम्मद आकिब अपनी गाड़ी से बिलरियागंज बाईपास होते हुए आजमगढ़ की तरफ जा रहा है। पुलिस ने नसीरपुर चौराहे पर घेराबंदी कर अभियुक्त सैयद मोहम्मद आकिब को सुबह करीब 9 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment