आजमगढ़ दीवानी कोर्ट हॉल ऑफ जस्टिस में विधिक स्वयंसेवक गण का एक दिवसीय प्रशिक्षण, जनपद न्यायाधीश ने किया शुभारंभ
आजमगढ़ के दीवानी कोर्ट में हॉल ऑफ जस्टिस में विधिक स्वयंसेवक गण का एक दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि जनपद में कई ऐसे पीड़ित लोग हैं जिनको विधिक मदद की जरूरत होती है।
समाज का एक ऐसा वर्ग है जो पीड़ित है और निचले पायदान पर है, कार्यालयों, थानों, न्यायालय में जाने से डरता है। जिसको वास्तव में मदद की जरूरत है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से परा विधिक स्वयंसेवक गण का चयन किया गया है। यह अधिवक्ता नहीं होंगे बल्कि कानून की थोड़ी बहुत समझ के ऐसे लोग हैं जिनको ट्रेनिंग देकर मानदेय पर रख पात्र लोगों की मदद की जाएगी। ट्रेनिंग में पीएलवी गण को बताया गया कि बतौर स्वयंसेवक उनका क्या कर्तव्य है, कैसे जनता से रुबरु होंगे, उनको कैसे पात्रों का चयन करना है, कैसे लोगों को जागरूक करना है, किस प्रकार से उनको विधिक मदद पहुंचानी है।
No comments:
Post a Comment