Thursday, 22 September 2022

आजमगढ़ सरायमीर के पत्रकार बन्धुओं को आवश्यक सूचना।


 आजमगढ़ सरायमीर के पत्रकार बन्धुओं को आवश्यक सूचना।



आजमगढ़ सरायमीर के सभी पत्रकार बन्धुओं को सूचित किया जाता है। सरायमीर थाने से पत्रकारों को मिटिंग,पीस कमेटी की सूचना नही दी जा रही और क्षेत्रीय पत्रकारों की उपेक्षा को देखते हुऐ इस सम्बन्ध में कल 23/09/2022 को शाम 4 बजे मेन रोड सरायमीर पत्रकार कार्यालय पर मिटिंग आहुत की जा रही है। आप पत्रकार बन्धुओ से अनुरोध है कि मिटिंग भाग लें और पत्रकार एकता को कायम रखें। सभी पत्रकार बन्धू आकर अपने अपने विचार रखें।



अबुलबशर आज़मी पत्रकार ,

पुर्वांचल प्रभारी अन्तर्राष्ट्रीय

पत्रकार सुरक्षा परिषद उ०प्र०

No comments:

Post a Comment