Saturday, 24 September 2022

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील में पंचायत भवन के प्रकरण को लेकर भाजपाइयों व तहसीलदार लेखपालों में गुत्थम गुत्था, धरने पर बैठे भाजपाई, दोनों पक्षों का आरोप प्रत्यारोप


 आजमगढ़ निजामाबाद तहसील में पंचायत भवन के प्रकरण को लेकर भाजपाइयों व तहसीलदार लेखपालों में गुत्थम गुत्था, धरने पर बैठे भाजपाई, दोनों पक्षों का आरोप प्रत्यारोप



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील परिसर में पंचायत भवन के मामले को लेकर भाजपाइयों व तहसील प्रशासन में ठन गई बात तू तू मैं मैं से लेकर आगे बढ़ गई। इसके बाद हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के अलीपुर में पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है जिसमें किसी बात को लेकर बीजेपी लालगंज जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय निजामाबाद तहसीलदार राजू कुमार के पास गए थे जिसके बाद दोनों में बहस हो गई। भाजपाई उग्र हो गए इसके बाद निजामाबाद एसडीएम रवि कुमार से भी तू तू मैं मैं हो गई।


 आक्रोशित भाजपाई ऋषि कांत राय के नेतृत्व में तहसील में ही धरने पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर बाद धरना समाप्त हुआ लेकिन तनाव व्याप्त था। मामले में मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा का कहना था कि प्रकरण की जांच की जा रही है। भाजपा नेताओं का कहना था कि वह तहसीलदार से वार्ता के लिए गए थे लेकिन उनको पहचानने से अधिकारियों ने मना कर दिया बदसलूकी की गई। मामले में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि पंचायत भवन के निर्माण को लेकर विवाद था।


 एसडीएम के निर्देश पर वहां पर टीम जाकर चिन्हाकन कर खूंटा भी गाड़ कर आ गई थी। मामले मे बीजेपी ने नेता आए थे और अधिकारियों से बातचीत के दौरान आक्रोशित हो गए वहां मौजूद लेखपालों से मारपीट करने लगे और एसडीएम के अर्दली को भी पीट दिया। तहसीलदार को जातिसूचक गाली दी।

No comments:

Post a Comment