आजमगढ़ आदर्श के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिलाने सहित चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सोमवार को समाजसेवी गोविंद दूबे ने सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को सौंपा।
इस दौरान निरहुआ ने भी मांगों को सीएम तक पहुंचाने का भरोसा दिया। समाजसेवी गोविंद दूबे ने अपने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि हरिहरपुर में सीएम के दौरे के बाद हरिहरपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना, कलाकारों के उत्थान के साथ नए हरिहरपुर संगीत घराना का स्वप्न देख रहे था। लेकिन अचानक 20 सितंबर 2022 की शाम को बदमाशों ने आदर्श मिश्रा उर्फ अनमोल मिश्र पुत्र राजेश मिश्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। 21 वर्ष की उम्र में तबला वादक आदर्श ने कई पुरस्कार अर्जित कर हरिहरपुर के नाम को गौरवांवित किया। उनके हत्या से समूचा जनपद स्तब्ध और आहत है। उक्त घटना के उपरांत जिला पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित की गई कार्यवाही संतोषजनक है।
लेकिन युवा कलाकार परिजनों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं आदर्श के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही हरिहरपुर में एक पुलिस चौकी बनाई जाए।
आजमगढ़ से अमित खरवार की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment