Saturday, 24 September 2022

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील में हुई हाथापाई की घटना पर डीएम ने बैठाई जांच अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक नगर को जांच अधिकारी किया नामित


 आजमगढ़ निजामाबाद तहसील में हुई हाथापाई की घटना पर डीएम ने बैठाई जांच


अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक नगर को जांच अधिकारी किया नामित


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 24 सितम्बर 2022 जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि संज्ञान मे आया है कि निजामाबाद तहसील में उप जिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार, तहसीलदार राजू कुमार, अन्य तहसील कर्मी तथा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय के मध्य अल्लीपुर गांव में पंचायत भवन के प्रकरण को लेकर हाथापाई हो गयी। अल्लीपुर गांव में गाटा संख्या 92, 93 जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है, उसका स्थगनादेश समाप्त हो चुका है। वहीं ग्राम प्रधान हाईकोर्ट के आदेश पर निर्माण करना चाहता है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक नगर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उपरोक्त दोनों अधिकारियों द्वारा 2 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment