Monday, 12 September 2022

आजमगढ़ चौरसिया सहभोज मिलन बैठक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न


 आजमगढ़ चौरसिया सहभोज मिलन बैठक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न



अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा आजमगढ़ के तत्वाधान में प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में आजमगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ  बाबा बऊरहवा मंदिर पर चौरसिया सहभोज मिलन बैठक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सहभोज मिलन कार्यक्रम में 250 से अधिक लोगों ने प्रसाद रूपी भंडारे में दाल चावल भंवरी चोखा मिठाई का प्रसाद ग्रहण किया बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता अपने समाज को मजबूत बनाने को लेकर हुई बैठक में बऊरहवा बाबा मंदिर के महंत पुजारी बाबा संध्या दास जी व 2022 नीट परीक्षा में एमबीबीएस के लिए चयनित जनपद के होनहार छात्र सत्यम चौरसिया को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


गोरखपुर बनारस जौनपुर से चलकर आए चौरसिया लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ सहभोज मिलन कार्यक्रम मे  चौरसिया समाज को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मिथिलेश चौरसिया ने कहा कि हमें अपने समाज को मजबूत बनाने के लिए पहले संगठित होना होगा अपने समाज के लोगों से मिलना अपनी एकता एक दूसरे के सुख दुख में अपनी उपस्थिति दर्ज कर समाज के गरीब असहाय मजबूर लोगों का बढ़-चढ़कर के मदद करें ताकि हमारा समाज मजबूत हो सके इसके साथ साथ हम सभी लोगों को महीने में एक बार एक बैठक कर आपसी भाईचारा मिलन कार्यक्रम रखना चाहिए जिसमें दूरदराज गैर जनपदों के साथ-साथ अपने जिले के सारे समाज के लोग उपस्थित हो ताकि समाज के किस व्यक्ति को क्या आवश्यकता है उसे समाज द्वारा मदद के रूप में किया जा सके।


 कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रभारी डॉ अरुण चौरसिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनीत चौरसिया आशीष चौरसिया ने किया सहभोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संरक्षक श्री हरिश्चंद्र चौरसिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जगदीश चौरसिया प्रदेश सचिव डॉ ध्रुव चौरसिया प्रदेश युवा सभा उपाध्यक्ष बृजेश चौरसिया प्रदेश महासचिव प्रधानाचार्य हेमंत चौरसिया प्रधान रामचेत चौरसिया रमेश चौरसिया जगपाल चौरसिया सुशील चौरसिया केके चौरसिया राजेश चौरसिया चेवता श्रवण चौरसिया किशोर चौरसिया फोटो लैब अजय चौरसिया अंजनी चौरसिया सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।



आजमगढ़ से अमित खरवार की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment