Tuesday, 27 September 2022

आजमगढ़ दीदारगंज चेकिंग के दौरान असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी गैंगस्टर व धोखाधड़ी समेत कई संगीन अभियोग हैं पंजीकृत


 आजमगढ़ दीदारगंज चेकिंग के दौरान असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी


गैंगस्टर व धोखाधड़ी समेत कई संगीन अभियोग हैं पंजीकृत



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय कस्बा स्थित चौराहे पर चेकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के ग्राम कुशलगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप एक शातिर अपराधी को असलहे के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।


 पकड़ा गया दीपक राजभर पुत्र रमेश स्थानीय पिपरौला गांव का निवासी बताया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर व धोखाधड़ी समेत कई संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।

No comments:

Post a Comment