Thursday, 29 September 2022

आजमगढ़ दीदारगंज बाइक के धक्के से अधेड़ हुआ घायल हालत गम्भीर


 आजमगढ़ दीदारगंज बाइक के धक्के से अधेड़ हुआ घायल हालत गम्भीर 


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के पिपरौला गांव निवासी राम जतन यादव गुरुवार सायं लगभग 6 बजे गेहूं पिसाई कराकर कुशलगांव से पिपरौला  घर जा रहा था कि निर्माणाधीन मार्ग लारपुर साहब अली कुशलगांव मार्ग पर जा रहा था कि  मार्ग पर साईकिल से पहुंचा था कि तेज रफ्तार बाइक सवार  जो लारपुर साहब अली की तरफ से कुशलगांव की तरफ जा रहा था।


जिससे धक्का लगाने से अधेड़ साईकिल सवार गिर गया जो गम्भीर रूप से घायल हो गया। अधेड़ की हालत गंभीर बनी हुई बताई जा रही है। जिसे इलाज हेतु मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं बाईक सवार प्रदुम गोड़ उम्र को चोटे आई है जिसे घर वाले इलाज हेतू ले गए। 


आज़मगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment