आजमगढ़ बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें अभिभावक-पुलिस अधीक्षक
आजमगढ़ हाल के दिनों में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते व्याप्त भय के माहौल पर अंकुश लगाने के लिए शासन एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इस तरह की भ्रामक अफवाहों को फैलाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश मिला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सोमवार को बताया कि बच्चा चोरी जैसी भ्रामक अफवाहों पर अभिभावक ध्यान न दें। हां इसके लिए सतर्कता जरूरी है।
जनपद पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इसके लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाने के साथ ही इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने जनमानस से अपील किया है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल अथवा खेल के मैदान में जरूर भेजें और बच्चा चोरी जैसी अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि इस तरह की यदि कोई बात संज्ञान में आती है, तो उसे पुलिस से साझा करें, जिससे इस तरह की अफवाहों पर अंकुश लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment