आजमगढ़ पवई हत्या के मामले में आरोपित महिला समेत 4 गिरफ्तार
मेड़ काटने के विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुई थी जमकर मारपीट
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पवई थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के सुम्हाडिह बाजार से हत्या के मामले में वांछित महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया पवई थाना क्षेत्र के सुलेमा पुर ग्राम में बीते रविवार को मेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के जियालाल पुत्र ईश्वरदीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में मृतक की भयोहू कमला देवी पत्नी अच्छेलाल की तहरीर पर हमलावर पक्ष के सुक्खू व महावीर पुत्रगण जय राम, इंद्रेश पुत्र सुक्खू एवं धर्मशीला पुत्री जयराम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी सुम्हाडिह बाजार में मौजूद हैं। बताए गए स्थान पर दबिश देकर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment