Sunday, 25 September 2022

आजमगढ़ मुबारकपुर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त सिक्स लेन अंडरपास के पास से गिरफ्तार

आजमगढ़ मुबारकपुर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त सिक्स लेन अंडरपास के पास से गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ थाना मुबारकपुर में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त हरिशचन्द्र उर्फ हरिश अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार हुआ। वादी मुकदमा स्वतंत्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना सिधारी में मु0अ0सं0 328/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा की जा रही थी, कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त हरिश्चन्द उर्फ हरिश पुत्र प्रहलाद यादव सा0 सोफीपुर थाना निजामबाद की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में रूपया 25000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।


 जिसके क्रम में उ0नि0 रामकृष्ण सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित इनामिया अभियुक्त हरिश्चन्द उर्फ हरिश किसी वारदात को कारित करने की फिराक में बनवारी मोड़ सिक्सलेन अण्डरपास ओवरब्रीज के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर उ0नि0 मय टीम के बनवारी मोड़ सिक्सलेन अण्डरपास ओवरब्रीज के पास से अभियुक्त को अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment