उत्तर प्रदेश जौनपुर सीएम की सुरक्षा में चूक पर बड़ी कार्रवाई, 2 उपनिरीक्षक सहित 8 पुलिसकर्मी निलंबित
जौनपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला फीता दिखाने वाले सपा नेता और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही सुरक्षा में लापरवाही पर आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पूर्वांचल विवि हेलीपैड से सुबह 10.08 बजे मेडिकल कॉलेज जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में शुक्रवार को बड़ी चूक सामने आ गई। पुलिस कर्मियों के बीच से निकलकर समाजवादी छात्र सभा का नेता आशीष यादव पुत्र स्व. राम अकबाल यादव निवासी ग्राम ढेमा थाना बदलापुर मुख्यमंत्री के वाहन के सामने अचानक पहुंच गया और काला फीता दिखाते हुए नारेबाजी करने लगा। इस घटना से अफरातफरी मच गई।
पुलिस कर्मियों ने काला फीता दिखाने वाले आशीष और वीडियो बनाने वाले सर्वेश यादव उर्फ लल्ला पुत्र पंचम यादव निवासी सिकरार को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। आरोप है कि दोनों मीडिया कर्मी बनकर वहां पहुंचे थे। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 2 उपनिरीक्षक और छह आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी ने देर शाम एसआई इंद्रजीत यादव, एसआई मनोज पाण्डेय, कांस्टेबिल राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान, अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव व जयराम को निलम्बित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment