आजमगढ़ कंधरापुर आदर्श मिश्रा हत्याकांड के चौथे आरोपी ने कोर्ट में किया समर्पण
कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए भेजा जेल
तीन अन्य आरोपी मुठभेड़ के दौरान हो चुके हैं गिरफ्तार
आजमगढ़ कंधरापुर हरिहरपुर के चर्चित आदर्श मिश्रा हत्याकांड के चौथे आरोपी चंदन यादव उर्फ बंगू ने आज कोर्ट में समर्पण कर दिया। कोर्ट द्वारा उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बता दें कि 20 सितंबर 2022 को कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में तबला वादक आदर्श मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में आदर्श के पिता की तहरीर पर सुशील यादव उर्फ गोल्डी, मोनू यादव, काजू शर्मा समेत चार लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने पूर्व में ही मुठभेड़ में आरोपी मोनू यादव, सुशील यादव उर्फ गोल्डी एवं उसके साथी काजू शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment