UP के इन इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बंद
लखनऊ की करीब एक लाख आबादी शुक्रवार को बिजली संकट झेलेगी। लेसा इंदिरानगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा मार्ग, जवाहर भवन, खुर्रमपुर समेत कई उपकेंद्रों में मरम्मत कार्य करेगा। इंदिरानगर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। मुख्य अभियंता अनिल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-14 (न्यू) उपकेंद्र में मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
विश्वविद्यालय उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि फीडर में मरम्मत होगी। इससे लखनऊ विवि , निशातगंज, आर्य कन्या चौराहा, पुराना हैदराबाद, काल्विन कालेज, शिवधाम बस्ती, हनुमान सेतु मन्दिर, नदवा कालेज आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
विधानसभा मार्ग उपकेंद्र में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इंदिरा भवन उपकेंद्र सुबह 10 बजे से दो बजे तक ठप रहेगा। इससे लाप्लास कॉलोनी, शाहनजफ रोड, सेंट फ्रॉसिस स्कूल, गोविंदा अपार्टमेंट प्रभावित रहेंगे।
जवाहर भवन उपकेंद्र 10 बजे से दो बजे तक बंद रहेगा। इससे जॉपलिंग रोड, पीएन रोड, कल्याण भवन, पराग डेयरी, संजय गांधी नगर आदि प्रभावित रहेंगे। खुर्रमपुर उपकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति गुल रहेगी।
गौरतलब हो की ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गंभीर बिजली संकट 1 मई से कम होना शुरू हुआ है, क्योंकि यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने मांग-आपूर्ति के अंतर को पाटने के लिए विभिन्न स्रोतों से अतिरिक्त बिजली की खरीद की व्यवस्था की है। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में बिजली की कमी अभी भी केवल 8 प्रतिशत से कम है। ऊर्जा मंत्रालय के अरविंद कुमार शर्मा ने राज्य में गहरे बिजली संकट को स्वीकार करते हुए बिजली की कमी को देखते हुए लोगों से बिजली बचाने की अपील की।
No comments:
Post a Comment