Thursday, 18 August 2022

आजमगढ़ संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी ने खुद को मारी गोली, हुई मौत


 आजमगढ़ संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी ने खुद को मारी गोली, हुई मौत



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरूटोला निवासी मुन्ना सेठ पुत्र जगदीश सेठ ने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।



जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरूटोला निवासी मुन्ना सेठ उम्र 55 वर्ष पुत्र जगदीश सेठ ने बीती रात छत पर जाकर खुद को संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह घर पर ही रहकर सुनारी का काम करते थे। चर्चा है कि उन्होने काफी कर्ज लिया था जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment