Saturday, 20 August 2022

आजमगढ़ फूलपुर सड़क हादसे में समाचार पत्र विक्रेता की हुई मौत समाचार पत्र बेचकर सायकिल से घर लौटते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ फूलपुर सड़क हादसे में समाचार पत्र विक्रेता की हुई मौत


समाचार पत्र बेचकर सायकिल से घर लौटते समय हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पलिया ईंट भटृठे के पास शनिवार को साइकिल और बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें साइकिल सवार समाचार पत्र विक्रेता की मौत हो गई।


 जबकि बाइक सवार क्लीनिक संचालक घायल हो गए। घायल को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया। फूलपुर कोतवाली के मकसुदिया पूराघन्नी गांव के बिहारी लाल यादव समाचार पत्र बेचकर परिवार की जीविका चलाते थे। प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग 11 बजे समाचार पत्र बेचकर साइकिल से घर लौट रहे थे। उसी समय फूलपुर के खानजहांपुर गांव निवासी दिनेश विश्वकर्मा बाइक से माहुल रोड़ पर अपने क्लीनिक जा रहे थे।


सूत्रो के मुताबिक पलिया ईट-भट्ठे के समीप साइकिल व बाइक में टक्कर हो गई जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को फूलपुर सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने बिहारी लाल को मृत घोषित कर दिया और क्लीनिक संचालक दिनेश विश्वकर्मा की हालत गंभीर देखते हुए जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। 


मौत की खबर सुनते ही पत्नी पार्वती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं।

No comments:

Post a Comment