Friday, 26 August 2022

आजमगढ़ सरायमीर पहले दुकान पर चाय पी फिर रेल पटरी पार करने में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत


 आजमगढ़ सरायमीर पहले दुकान पर चाय पी फिर रेल पटरी पार करने में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत



उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ सरायमीर थाना के खरेवा अंडरपास के पास ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मुख्य कस्बा के खुदगश्ता मुहल्ले के निवासी खनजारी (70 वर्ष) पुत्र सुन्दर राम रोज़ की भांति सुबह में उठ कर बस्ती नहर तक टहलने जाते थे। लेकिन शुक्रवार को घर से जल्दी निकल गए और खरेवा मोड़ पर पहुच कर दुकान पर चाय भी पिये। 


थोड़ी देर बाद पटरी की तरफ जाने लगे जैसे ही खरेवा के पूर्वी ओर अंडर पास के पास पटरी क्रॉस कर रहे थे कि उसी दौरान शाहगंज की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मौके पर ही मौत हो गई।


 स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायमीर थाने पर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक पुत्र व तीन पुत्री है। वही पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment