Tuesday, 30 August 2022

आजमगढ़ शराब कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान भारी मात्रा में शराब बरामद, 18 गिरफ्तार


 आजमगढ़ शराब कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान


भारी मात्रा में शराब बरामद, 18 गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस विभाग द्वारा बीते दिनों गांजा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया गया।


 इस दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 171 ईंट भट्ठे पर पर दबिश दी गई। साथ ही इस काले कारोबार के लिए चिन्हित किए गए 143 संभावित स्थानों पर भी छापेमारी की गई। अभियान के दौरान शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 18 लोग गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से 278 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।



इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार बरदह थाना पुलिस ने 39 लीटर शराब बरामदगी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 


इसी तरह तरवां क्षेत्र में 38 लीटर शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार किए गए।


 वहीं रानी की सराय, जीयनपुर कोतवाली, बिलरियागंज तथा कप्तानगंज थाना क्षेत्रों में 20-20 लीटर शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार किए गए।


 इसी क्रम में जहानागंज एवं गंभीरपुर में 18-18 लीटर के साथ दो कारोबारी तथा सरायमीर व मेंहनगर क्षेत्र में 15-15 लीटर शराब के साथ एक-एक व्यक्ति पकड़े गए। 


पवई में 14 लीटर शराब के साथ एक, अतरौलिया में 11 लीटर शराब के साथ एक, फूलपुर, देवगांव व मेहनाजपुर जैसे इलाके में 10-10 लीटर शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं।


 इस तरह पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत 278 लीटर शराब की बरामदगी के साथ डेढ़ दर्जन लोग गिरफ्तार किए गए। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment