Friday, 15 July 2022

आजमगढ़ सरायमीर नन्दाव बाजार मे हिन्द हेल्थ केयर एवं सहारा आई केयर की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया


 आजमगढ़ सरायमीर नन्दाव बाजार मे हिन्द हेल्थ केयर एवं सहारा आई केयर की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया 



आजमगढ़ सरायमीर से मोहम्मद आजम की रिपोर्ट।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के नन्दाव बाजार मे  आज दिनाँक 25 जुलाई 2022 को सहारा आई केयर सेन्टर के मशहूर डाक्टर जी0 के0 शेख M.B.B.S , D.O.M.S , व डाक्टर पवन कुमार  M.B.B.S , M.D , माहिर हृदय रोग विशेषज्ञ जो की सहारा हास्पिटल सरायमीर पर इमरजेन्सी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते है।



नन्दाव बाजार मे हिन्द हेल्थ केयर  सेन्टर के हॉनर ने इन डाक्टरों को अपने यहाँ बुलाया और उसमे 250 लोगो का ईलाज हुआ जिसमे 150 लोगो का ईलाज डाक्टर जी0के0 शेख ने किया व 100 लोगो का ईलाज डाक्टर पवन कुमार ने किया।



इस सम्बन्ध मे पत्रकारो ने डाक्टर जी0के0 शेख से बात किया की इतनी व्यस्तता के बावजूद भी आप ने किस तरह टाईम निकाल कर आप कैम्प मे लोगो का ईलाज कर रहे है। तो डाक्टर जी0के0 शेख ने कहा की इतनी भाग दौड़ की जिंदगी मे हर आदमी चाहता है की उसको करीब से करीब हर सुविधा मिल जाए इस चीज को देखते हुए मैने अपना किमती समय निकाल कर कैम्प मे मौजूद लोगो का ईलाज कर रहा हू।




इस मौके पर डाक्टर सुहैब अहमद M.D.A.M.U अलीगढ़ , डाक्टर सलमा खातून B.U.M.S.C.G.O.  मुम्बई , इरफान अहमद , अविनाश  , सोनू आदि मौके पर मौजूद रहे हिन्द हेल्थ केयर सेन्टर के हॉनर ने कैम्प मे आये हुए सभी लोगो का तहेदिल से स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment