Saturday, 2 July 2022

आजमगढ़ पीओएस मशीन से अब होगी जुर्माना राशि की वसूली ई- चालान जमा करने के लिए यातायात पुलिस ने दी सहूलियत


 आजमगढ़ पीओएस मशीन से अब होगी जुर्माना राशि की वसूली


ई- चालान जमा करने के लिए यातायात पुलिस ने दी सहूलियत





उत्तर प्रदेश आजमगढ़ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई में जुर्माना राशि जमा करने के लिए अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। सरकार ने जुर्माना राशि जमा करने के लिए यातायात विभाग को क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से तत्काल जुर्माना जमा करने के लिए पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) चालान मशीन अथवा स्वाइप मशीन उपलब्ध करा दिया है।




वाहन संचालकों को उपलब्ध कराई जाने वाली इस सरकारी सुविधा के संबंध में यातायात विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आमजन को सरल सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार की यह बहुत ही उत्तम योजना है। इसकी वजह से वाहन मालिक अथवा चालकों को अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। जुर्माना राशि जमा करने के लिए लोगों को क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड की मदद से पीओएस मशीन द्वारा या आम भाषा में स्वाइप मशीन द्वारा तत्काल भुगतान किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि तत्काल जुर्माना राशि भरने के बाद वाहन का गलत तरीके से संचालन करने वालों में दुबारा गलती न करने का भी संदेश जाएगा। 




सरकार की यह बहुत ही अच्छी सुविधा है, जिसका लोग इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद को इस तरह की 20 मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। शीघ्र ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment