आजमगढ़ बरदह एसपी ने लापरवाही पर पुलिसकर्मी को किया निलंबित
औचक निरीक्षण के दौरान बरदह थाने के अभिलेखों की किया जांच
संभव मामले में 72 घंटे के अंदर कार्रवाई किए जाने का थानाध्यक्ष को दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बरदह थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को आधुनिक विधि से इन्वेस्टिगेशन करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि वह थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को इस बाबत ट्रेनिंग देंगे कि किस तरह से आधुनिक विधियों का इस्तेमाल करके इन्वेस्टिगेशन को बेहतर रूप से किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना क्षेत्र बरदह में अपराध में कमी और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई किए जाने पर थानाध्यक्ष की सराहना की गई।
पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई द्वारा आए मामले में लापरवाही बरतने पर थाने के एक सिपाही को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी द्वारा 12 दिन के बाद भी जन समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया। उन्होंने थानाध्यक्ष को संभव मामले में 72 घंटे के अंदर कारवाई किए जाने के निर्देश भी दिए।
No comments:
Post a Comment