Thursday, 9 June 2022

आजमगढ़ जीयनपुर प्रधान और बीडीसी पर दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ प्रधान और बीडीसी पर दर्ज हुआ मुकदमा




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली के सुखमदत्त नगर गांव में तालाब खोदाई के विवाद को लेकर प्रधान और बीडीसी के बीच बुधवार को हुई मारपीट के मामले मे  पुलिस ने प्रधान व बीडीसी पर मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्ष ने एक दूसेर पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने शांति  भंग की धारा में दोनों का चालान कर दिया।



अजमतगढ़ ब्लॉक के सुखमदत्त नगर गांव में प्रधान की ओर से तालाब की खोदाई कई दिनों से कराई जा रही है। धूप होने के चलते मजदूर सुबह शाम ही काम कर रहे हैं। प्रधान सुनील कुमार पुत्र भानु प्रताप का आरोप था कि वह मजदूरों से काम करा रहे थे। इसी बीच गांव के बीडीसी आ गए और उलझ गए। कहासुनी के बीच गाली देने लगे। विरोध करने पर मारे पीटे। वही बीडीसी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि मैं मौके पर तालाब की खोदाई देखने गया था। इसी बीच प्रधान गुट के लोगों ने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिये, मेरी मोबाइल भी छीन लिये। दोनों पक्षों के बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस ने शांति भंग की आशंका में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर प्रधान सुनील कुमार और बीडीसी  का चालान कर दिया।

No comments:

Post a Comment