Thursday, 23 June 2022

आज़मगढ़ पुलिस अधीक्षक ने मतदान स्थलों का किया निरीक्षण कहा भयमुक्त होकर मतदान करें मतदाता हिदायत , खलबली डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई


 आज़मगढ़ पुलिस अधीक्षक ने मतदान स्थलों का किया निरीक्षण



कहा भयमुक्त होकर मतदान करें मतदाता


हिदायत , खलबली डालने वालों के  खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई





उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज जनपद में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर अपना वोट डालें। अगर कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो पुलिस उनके साथ है।



 उन्होंने कहा कि हर बूथ स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल एवं पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा चुनाव में खलबली डालने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




उन्होंने बताया कि 10 पोलिंग सेंटर पर एक क्लस्टर मोबाइल बनती है जो लगातार भ्रमण शील रहती है जिसका कार्य होता है कि किसी भी मतदान स्थल पर अनावश्यक भीड़भाड़ न हो, लोग आसानी से वोट दे सकें। वे लोग जिन से चुनाव में खलबली डालने की आशंका है, उनको अलग-अलग विधिक प्रावधानों के तहत पाबंद किया गया है और उन पर कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment