आजमगढ़ मेहनगर बेटी की डोली से पहले उठी मां की अर्थी
दाह संस्कार से पूर्व बिटिया का हुआ सिंदूरदान
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बिटिया के कन्यादान की तैयारी में जुटी मां के नसीब में शायद कुछ और ही लिखा था। घर की साफ सफाई कर जुटे कचरों को फेंकने जा रही मां घर के सामने ही काल बनी बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया। घायल महिला की बेटी की डोली उठने से पहले ही अर्थी सजाई गई। वधू के मां के मौत की खबर वर पक्ष को मिली तो सभी सिहर उठे। वर पक्ष ने शादी की तैयारी में होने वाले नुकसान का आंकलन किया और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए दाह संस्कार से पूर्व सिंदूरदान के रस्म अदायगी की बात वधू पक्ष के सामने रखी।
वधू पक्ष की रजामंदी के बाद बुधवार को दरवाजे से अर्थी उठने से पहले वर पक्ष लड़की के घर पहुंचा और गमगीन माहौल में ने सिंदूरदान की रस्म पूरी होने के बाद शव को दाहसंस्कार के लिए ले जाया गया।
बताते चलें कि मेंहनगर-खरिहानी मार्ग पर स्थित अतिबलपट्टी (गोपालपुर) ग्राम निवासी सिरताज ने अपनी पुत्री किरन की शादी क्षेत्र के बाबू की खजुरी गांव में तय की थी। बुधवार को वधू पक्ष के दरवाजे बारात आनी थी। परिवार के लोग शादी के अंतिम तैयारी में जुटे थे तो रिश्तेदार भी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आना शुरू हो गए थे। मंगलवार की शाम सिरताज की पत्नी उर्मिला (48) घर की सफाई के बाद जुटे कूड़े को सड़क पार कर फेंकने जा रही थी।
उसी दौरान मेंहनगर से खरिहानी की ओर जा रही बाइक की चपेट में आ जाने से उर्मिला बाइक में फंसकर काफी दूर तक घसीटते चली गई।इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बाइक सवार भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए लालगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन महिला ने बुधवार को तड़के दम तोड़ दिया। उधर बारात लाने की तैयारी कर रहे वर पक्ष को जब घटना की बात पता चली तो सभी हैरान रह गए।
लड़की पक्ष के लोगो ने पूरे घटनाक्रम को वर पक्ष को अवगत कराते हुए शव के दाहसंस्कार से पूर्व शादी की रस्म अदायगी कराने का प्रस्ताव रखा। होनी को कोई टाल नहीं सकता ऐसा सोच वर पक्ष सिंदूरदान की रस्म अदायगी के लिए अपनी सहमति दे दी और बिना शादी के जोड़े में दूल्हा परिजनों के साथ वधू के घर पहुंचा। शव के दाह संस्कार से पूर्व दूल्हे ने गमगीन माहौल में वधू किरन की मांग में सिंदूर भरा और फिर दरवाजे से उर्मिला की अर्थी उठाई गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए मृतका के पति की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के कहने पर दाहसंस्कार से पूर्व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के दो पुत्री व दो पुत्र बताए गए हैं। दोनो लड़के अरुण व विशाल रोजी रोटी के सिलसिले में दिल्ली रहते हैं। बहन की शादी में शामिल होने के लिए दोनों घर आ गए थे।
No comments:
Post a Comment