Friday, 10 June 2022

उत्तर प्रदेश कासगंज पुलिस को सामने देख हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली


 उत्तर प्रदेश कासगंज पुलिस को सामने देख हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली





उत्तर प्रदेश के कासगंज के थाना सोरों इलाके के एक गांव में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने खुद को ही गोली से उड़ा लिया है। एक शिकायती पत्र की जांच के लिए स्थानीय पुलिस कासगंज के एक गांव में पहुंची थी, जहां पहले से मौजूद एक बदमाश ने अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरू दिया। जैसे ही पुलिस ने तरकीब से बदमाश को घेरने में कामयाबी पाई, वैसे ही खुद को घिरा देख बदमाश ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।




गुरुवार दोपहर को  जिला कासगंज स्थित थाना सोरों पुलिस एक शिकायती पत्र की जांच के लिए बगिया गांव में पहुंची थी। जहां पर मौजूद एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश आर्यन यदुवंशी उर्फ विवेक उर्फ सोनू पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना एटा देहात जिला एटा ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर शुरू कर दिया। खुद को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश आर्यन ने अपनी कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। कासगंज एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आत्महत्या करने वाले बदमाश के बारे में जानकारी की गई तो पता चला है कि उसके विरुद्ध पड़ोसी जिला एटा में हत्या, जानलेवा हमला, लूट और डकैती के 17 मुकदमे अलग-अलग धाराओं में दर्ज हैं। अन्य जानकारी के लिए एटा पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।




 मृतक बदमाश के शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वायड द्वारा मौके से अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

No comments:

Post a Comment