Wednesday, 25 May 2022

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा


 आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा




नई दिल्ली चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि, तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे, जबकि गिनती 26 जून की जाएगी। 



चुनाव आयोग ने पंजाब की संगरूर, यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है।



पंजाब की संगरूर भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी। रामपुर की सीट आजम खान के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। आजमगढ़ लोकसभा सीट की बात करें तो अखिलेश यादव यहां से सांसद चुने गए थे लेकिन विधानसभा चुनाव में जीते के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी।




इसके अलावा त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट के लिए 23 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment