डिंपल यादव होंगी आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी
आजमगढ़ / लखनऊ डिंपल यादव ही आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी होंगी। सूत्रों के अनुसार पार्टी कार्यकारिणी की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है।
अब अखिलेश यादव जल्द ही डिंपल यादव के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। बैठक में आजमगढ़ जनपद के दसों विधायक और कई कद्दावर नेता शामिल थे। बता दें कि अभी सिर्फ बसपा ने ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा किया है। ऐसे में अब डिंपल यादव का चुनावी मैदान में आना काफी दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि आजमगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के छोड़ने की वजह से खाली हुई हैं। विधानसभा चुनाव में करहल से विधायक चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सीट छोड़ दी थी।
No comments:
Post a Comment