लखनऊ रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की बंदूक से खुद को मारी गोली
उत्तर प्रदेश लखनऊ आशियाना के सेक्टर एल में रहने वाले रिटायर सब इंस्पेक्टर राम बहादुर के छोटे बेटे आशुतोष उर्फ सूरज (22) ने रविवार रात पिता की लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। गोली उसके सिर से आर-पार निकल गई थी।
उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने मानसिक तनाव की वजह से ऐसा करने की बात लिखी है।
इंस्पेक्टर आशियाना दीपक पाण्डेय के मुताबिक राम बहादुर ने बताया कि रात में आशुतोष के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। इस पर सभी लोग बदहवाश से उसके कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर आशुतोष का खून से लथपथ शव मिला।
पास ही में राम बहादुर की लाइसेंसी बन्दूक भी पड़ी थी। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो एक सुसाइड नोट भी मिला। परिवारीजन भी हैरान रह गये कि आशुतोष ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया।
नीट की तैयारी कर रहा था
घर वालों ने बताया कि आशुतोष का बड़ा भाई विपिन प्रतापगढ़ में डॉक्टर है। एक बहन गरिमा फूड इंस्पेक्टर और दूसरी बहन स्टेट बैंक में कार्यरत है। आशुतोष नीट की तैयारी कर रहा था।
उसने पिछली बार भी यह परीक्षा दी थी लेकिन सफल नहीं हो सका था।
No comments:
Post a Comment