बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान रामपुर उप चुनाव नहीं लड़ेगी बसपा
आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के लिए बसपा के गुड्डू जमाली उम्मीदवार घोषित
लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार घोषित किया है।
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
मायावती ने रविवार को बसपा जिलाध्यक्ष मुख जोनल प्रभारियों के साथ बैठक में लोकसभा उपचुनाव पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि बसपा 2 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में केवल आजमगढ़ सीट पर उम्मीदवार उतारेगी । रामपुर में वह उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कहा जा रहा है वहां बसपा नोटा का इस्तेमाल करेगी।
मायावती ने कहा कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मंडल के मुख्य जॉन प्रभारी और जिला अध्यक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष चुनावी तैयारियों में जुट जाएं।
बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर से बसपा का सदस्यता अभियान शुरू कराने का फैसला किया है।
उन्होंने जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है की सदस्यता अभियान को तेजी से चलाया जाए । प्रत्येक विधानसभा में 75000 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
No comments:
Post a Comment