Wednesday, 25 May 2022

आज़मगढ़ सरायमीर पटरियों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर


 आज़मगढ़ सरायमीर पटरियों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ एसडीएम निजामाबाद रवि कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सरायमीर के खरेवां से नंदाव मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह, थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय बुलडोजर के साथ पहुंचकर मुख्य मार्ग की पटरियों को अतिक्रमणमुक्त करा दिया।



 अधिकांश दुकानदारों ने बुलडोजर के खौफ से अपनी दुकानों के सामने लगाए गए टीनशेड को स्वयं हटा लिया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान से बाजार वासियों सहित राहगीरों ने राहत की सांस ली। मुख्य मार्ग की पटरियों पर कुछ लोगों ने जगह-जगह ठेला, पान की गुमटी, चाय-मीठा और सब्जी की दुकान खोलकर अतिक्रमण किया था।




 इससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती थी। अभियान शुरू करने से पहले नगर पंचायत प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को बता दिया था कि जो लोग नाली से आगे बढ़कर अतिक्रमण किए हुए हैं, वह उसे तत्काल हटा लें। इसका असर रहा कि बुलडोजर के खौफ से अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने लगाए गए टीनशेड को स्वयं हटा लिया। गुमटी में दुकान करने वाले अपनी गुमटियों को मुख्य मार्ग के किनारे से हटाकर दूर ले जाकर रख दिए।

No comments:

Post a Comment