आज़मगढ़ 80 करोड़ लोगों को जूतों की नोक पर रखने का दावा
भड़काऊ भाषण देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के प्रतिष्ठित शिब्ली नेशनल कालेज में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 80 करोड़ लोगों को जूते की नोक के नीचे रखने का दावा कर लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषण का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की थी। साक्ष्य के तौर पर भाषण से संबंधित वीडियो भी पुलिस को सौंपी गयी। मामले की जांच में पुलिस को आरोप में सत्यता प्रतीत हुई और मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी अब्दुल रहमान को धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
खास बात है कि शिब्ली नेशनल कालेज का शिक्षण व्यवस्था के चलते देश- विदेश में काफी ख्याति है। मुस्लिम स्कालरो में यह शिक्षण संस्थान अहम स्थान रखता है।
No comments:
Post a Comment