आजमगढ़ लालगंज खुम्भा देवरी में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का सातवें दिन हवन पूजन के साथ हुआ समापन।
कल 10 मई 2022 को हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे।
यज्ञ के आयोजन कर्ता संतोष सिंह ने कहा कि आज भागवत कथा रात्रि 9:30 बजे तक चलेगी। कल हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन है।
जिसमें क्षेत्र के लोगों से प्रसाद ग्रहण करने की अपील की जाती है। महंत राम अखण्ड दास महाराज ने कहा कि धर्म से ही जीवों की रक्षा होती है। धर्म विहीन व्यक्ति पशु के समान होता है।
श्याम सुंदर पांडे चाकीडीह ने कहा कि भागवत पुराण में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य का निरूपण हुआ है। राम अवध पांडे ने कहा कि यज्ञ से मनुष्य का सांसारिक तथा परलोक सुधरता है।
कथावाचक शीतल जी महाराज ने कहा कि राधा कृष्ण का प्रेम शाश्वत है। जीवन की धारा ही राधा है।
सत्यपाल महाराज ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, भूप नारायण सिंह ,अनिल सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह, रमाशंकर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह सुधीर सिंह, श्याम सुंदर पांडे गोपाल तिवारी ,नंदन,अखिलेश, विवेकानन्द , राज नारायण दीक्षित, रामबहादुर सिंह आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
लालगंज से प्रशांत शुक्ला की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment