Thursday, 19 May 2022

आजमगढ़ ठेकमा एम0एस0डी0 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोपालपुर में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोविड टीकाकरण शिविर मेला


 आजमगढ़ ठेकमा एम0एस0डी0 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोपालपुर में  लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोविड टीकाकरण शिविर मेला



आजमगढ़ गम्भीरपुर से राहुल पांडेय की रिपोर्ट।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ठेकमा विकासखंड अंतर्गत स्थित एम0एस0डी0 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोपालपुर में  लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोविड टीकाकरण शिविर मेला

का सफल आयोजन किया गया।


 जिसमें सभी छात्र छात्राओं,अभिभावकों व अन्य क्षेत्रवासियों के दांत,आंख,नाक,कान, गला,हड्डी व समस्त स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया,स्त्री रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित थीं। दवाओं व सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया।




 शिविर में डॉ0 अर्पित अग्रवाल,डॉ0 चंदन,डॉ0 सुजीत,डॉ0 आर के मिश्रा,डॉ0राजेश,डॉ0 शाहीन अख्तर,डॉ0 सुभाष विश्वकर्मा,डॉ0 प्रतिमा चौहान,डॉ0 सी एस चौहान,डॉ0 विजय बहादुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा के समस्त स्टाफ चंद्रप्रकाश, सत्यम,राजमणि आदि उपस्थित रहे।



प्रबंधक सत्यवान शुक्ला व प्रधानाचार्य सत्येंद्र मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग की टीम व क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment