आजमगढ़ सरायमीर पुलिस मुठभेड़ में 1 गोतस्कर घायल व 03 अन्य गिरफ्तार, 02 अवैध असलहा, कारतूस, 02 बाइक व प्रतिबंधित मांस बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना की पुलिस ने मुठभेड़ में चार गो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस मुठभेड़ में एक तस्कर को दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इनके पास से करीब डेढ़ कुंटल प्रतिबंधित मांस, 02 अवैध असलहा, कारतूस व प्रतिबंधित मांस तथा प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया है।
सरायमीर पुलिस टीम सूचना पर ग्राम रामराय का पुरा पहुंची जहां रामराय का पुरा गाँव की तरफ से दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस वाले रुकने का इशारा किये कि सामने पुलिस बल को देखकर बाइक सवार पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर किये तथा उसी समय पीछे से आ रही मोटर साईकिल सवार लोग अचानक पीछे मुड़कर भागना चाहे कि मोटर साईकिल अनियन्त्रित होकर मौके पर ही लड़खड़ा कर गिर गयी और मोटर साईकिल छोड़कर पुलिस वालों पर लक्ष्य बनाकर लगातार फायर किये।
जिस पर पुलिस वालों द्वारा आत्मरक्षार्थ अपनी सरकारी पिस्टल से 03 राउण्ड फायर किया गया। एक तस्कर घायल होकर गिर पड़ा। मौके पर मो0 आमिर पुत्र मकसूद अहमद सा0 शेरवा थाना सरायमीर (घायल बदमाश),
जावेद अख्तर पुत्र शब्बीर अहमद, मो0 अब्दुल्लाह पुत्र मशरुफ अहमद, मशरुफ अहमद पुत्र अब्दुल गनी को पकड़ लिया गया। सभी सरायमीर के शेरवां के रहने वाले हैं।
आमिर के दाहिने पैर में गोली लगी थी, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि सुरही गाँव स्थित तालाब के पास बने अर्ध निर्मित पक्के टीन सेड के कमरे में गाय को काटकर उसके मांस को मो0सा0 से गाँव-गाँव घुमकर बेचते हैं।
तालाब में नसीम पुत्र राहुल अमीन सा0 सुरही खुर्द थाना सरायमीर मछली पालन व तलाब के किनारे मुर्गी फार्म चलाता है। साथ मिलकर गाय को काटते है तथा मांस बेचकर प्राप्त पैसो को नसीम सहित सभी लोग आपस मे बाट लेते हैं।
( 1 ) मु0अ0सं0 95/2022 धारा 307/24 भादवि व 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
( 2 ) मु0अ0सं0 96/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
( 3 ) मु0अ0सं0 97/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
मो0 आमिर पुत्र मकसूद अहमद सा0 शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ (घायल बदमाश)
जावेद अख्तर पुत्र शब्बीर अहमद सा0 शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
मो0 अब्दुल्लाह पुत्र मशरुफ अहमद सा0 शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
मशरुफ अहमद पुत्र अब्दुल गनी सा0 शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
वांछित अभियुक्तः-
अभियुक्त नसीम पुत्र राहुल अमीन सा0 सुरही खुर्द थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- अभि0 आमिर उर्फ आमिल उर्फ नाटे पुत्र मकसूद अहमद उपरोक्त
( 4 ) मु0अ0सं0 402/2013 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 5 ) मु0अ0सं0 95/2022 धारा 307/24 भादवि व 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
( 6 ) मु0अ0सं0 96/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
( 7 ) थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार पाण्डेय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 8 ) उ0नि0 संजय सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 9 ) हे0का0 विपिन कुमार यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 10 ) का0 अतुल प्रताप सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 11 ) का0 संदीप यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
का0 हिमांशु सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 12 ) का0 अजित सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 13 ) का0 अनुराग तिवारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 14 ) का0 आनन्द मौर्या थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
( 15 ) का0 राजकुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।