चार आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन ने चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक कंचन वर्मा को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है।
मुथुकुमारसामी बी. यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के नये एमडी बनाए गए हैं।
इसके अलावा राजस्व परिषद से संबद्ध आईएएस अधिकारी बृजेश नारायण सिंह को विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। 30 मार्च 2020 को नोएडा के जिलाधिकारी के पद से हटाए जाने के बाद से वह परिषद से सम्बद्ध थे।
इन अफसरों के तबादले के निर्णय देर रात हुए। गुरुवार को और भी तबादले हो सकते हैं। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश को अब एसीईओ इन्वेस्ट यूपी की भी जिम्मेदारी शासन ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार को गलत पोस्टिंग के आदेश में सुधार कर लिया है।
शासन ने प्रथमेश को अधिशासी निदेशक उद्योग बंधु के पद पर तैनाती दी थी। यह पद समाप्त हो चुका था और विभागाध्यक्ष स्तर का था। अब शासन ने प्रथमेश को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ-साथ एसीईओ इन्वेस्ट यूपी की जिम्मेदारी दी है। यह पद इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ मुथुकुमारसामी बी. को एमडी उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन बनाए जाने से रिक्त हुआ है।
No comments:
Post a Comment