बरेली पति का दूसरा ब्याह रचाने बारात ले पहुंची पहली पत्नी
मायके वालों और पुलिस को भी करा दिया शांत, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश बरेली शादी के चार साल बाद तक संतान नहीं होने पर महिला ने पति को दूसरी शादी करने की सहमति दे दी। महिला पति के साथ बारात में नई दुल्हन लेने के लिए पहुंच गई।
जब कि महिला के मायके वालों ने दूसरी शादी का विरोध करते हुए थाने में तहरीर दी। महिला की सहमति पर पति की शादी होने पर पुलिस ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।
बरेली के फरीदपुर के मोहल्ला महादेव के एक परिवार ने चार साल पहले अपनी बेटी की शादी भगवंतापुर गांव के युवक से की थी। चार साल बाद महिला की संतान नहीं हुई। तब पति ने दूसरी शादी करने की इच्छा व्यक्त की।
पत्नी ने मायके वालों को बिना बताए पति को दूसरी शादी करने की सहमति दे दी। युवक की दूसरी शादी पीलीभीत के बिलसंडा से तय हुई। गुरुवार को युवक अपने परिवार के साथ बारात लेकर गया। उसकी पहली पत्नी अपनी सौतन को लेने के लिए बारात में गई।
इसकी सूचना महिला के मायके वालों को हुई तो वह विरोध करने के लिए फरीदपुर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। फरीदपुर इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम को भेजा।
जांच में महिला की सहमति से पति की दूसरी शादी करने का मामला सामने आया। महिला की सहमति होने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई
No comments:
Post a Comment