आजमगढ़ विधान परिषद चुनाव में कल बंद होंगे पांच प्रत्याशियों के भाग्य
आजमगढ़ - मऊ विधानपरिषद निर्वाचन के लिए 5050 मतदाता करेंगे वोट
मतदान के लिए रवाना की गईं पोलिंग पार्टियां
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ - मऊ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र के लिए शनिवार को होने वाले मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए शुक्रवार को ही मंडल मुख्यालय से मतदानकर्मियों की टोली दोनों जनपद में बनाए गए कुल 34 बूथों के लिए रवाना कर दी गई।
शुक्रवार को इन बूथों पर सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
बताते चलें कि इस चुनाव में भाजपा के पूर्व विधायक अरुणकांत यादव तथा समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी व निवर्तमान विधान परिषद सदस्य राकेश यादव उर्फ गुड्डू प्रमुख रूप से दावेदार माने जा रहे हैं। जब कि भाजपा के एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशु इस चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में मामले को त्रिकोणीय बना दिए हैं।
इनके साथ ही अंब्रेश व सिकंदर प्रसाद भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
बीते विधानसभा चुनाव में जनपद की सभी 10 सीटों पर कब्जा जमाने के बाद इस चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। इसी के भरोसे सपा के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे हैं। इस चुनावी जंग में निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतरे विक्रांत सिंह रिशु ने मामले को रोचक बना दिया है। उनके समर्थक भी अपने प्रत्याशी की जीत के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं।
इस चुनाव में दोनों जनपदों के कुल 5050 मतदाता मतदान करेंगे।
जिसमें आजमगढ़ के 4238 तथा मऊ जनपद के 1712 मतदाता शामिल हैं।
मतदान के लिए आजमगढ़ में कुल 24 तथा मऊ जिले में 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मतदान के लिए दोनों जिलों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद, विधायक तथा सांसद के साथ ही प्राधिकरण में निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे।
सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार की सुबह 8.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मत पेटिकाओं को मंडल मुख्यालय पर बेलईसा स्थित एफसीआई गोदाम के स्ट्रांग रूम में कड़ी चौकसी के बीच सुरक्षित रखा जाएगा।
आगामी 12 अप्रैल को सुबह 8.00 बजे से मतगणना शुरू होकर गणना समाप्ति तक संपन्न कराई जाएगी। मतगणना के लिए एफसीआई गोदाम में कुल 14 टेबल लगाए जाएंगे। शुक्रवार की शाम तक दोनों जनपदों में बनाए गए 34 मतदान केंद्र, वहां पहुंचे मतदानकर्मियों के हवाले कर दी जाएगी। विधान परिषद चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
अब देखना यह है कि इस चुनाव में 12 अप्रैल को विधान परिषद सीट पर विजय का सेहरा किसके सिर पर सजेगा।
No comments:
Post a Comment