आजमगढ़ सरायमीर कस्बे की रामलीला भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा पक्का निर्माण एसडीएम निजामाबाद व थानाध्यक्ष सरायमीर से लिखित शिकायत के बाद भी रात दिन कार्य कराकर कि भूमाफियाओं ने कराया निर्माण।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर बाजार से सटी ग्राम सभा पवई लाडपुर में मैदान रामलीला दसको से होती चली आ रही है। आज भी रामदरबार, हनुमान मंदिर, माता सीता के बैठने की जगह,रावण के बैठने का( स्थान )चबूतर मौजूद है।और दशहरेके अवसर पर 13 दिनो तक कार्यक्रम होता है।
चूंकि बाज़ार से सटी कीमती भूमि होने के नाते भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार सोनी ने रामलीला भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी निजमाबाद से की और थानाध्यक्ष सरायमीर को भी दी मगर रामलीला भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा रात दिन जारी रहा।
रामलीला कमेटी के लोग भाजपा जिलाध्यक्ष आज़मगढ़ के पास जाकर अपनी बात बतायी और कहा बुल्डोजर बाबा योगी जी के राज्य में रामलीला भूमि पर दबंगों व भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है कोई सुन नही रहा है।
जिलाध्यक्ष ने फौरन एसडीएम निजमाबाद से रामलीला भूमि पर अवैध निर्माण तत्काल रोकवाने को कहा।तब जाकर निर्माण रूका फिर भी अच्छे खासे भूभाग पर निर्माण हो चुका है।
यह अवैध कब्जा बहुसंख्यक दबंग भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा अगर कही यही कार्य किसी मुस्लिम समुदाय द्वारा किया जा रहा होता तो स्थानीय थाने से लेकर जिला प्रशासन आफत मचा देता। मगर आज तक न तो पुलिस गयी और आदेश के बाद न ही तहसील का कोई अमला पहुंचा। और न राम भक्त ही देखाई दे रहे है। जिलाधिकारी आज़मगढ़ एसपी आज़मगढ़ का ध्यान अपेक्षित है।
No comments:
Post a Comment