आजमगढ़ जीयनपुर 5 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक, 2 मवेशी जिंदा जले
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के बरयापार दलित बस्ती में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच परिवारों के रिहायशी मकान जलकर खाक हो गए। जबकि 2 मवेशी जिंदा जल गए।
पीड़ित परिवारों की नगदी सहित लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। अगलगी के चलते बेघर हुए लोगों में अशोक व रामलखन पुत्रगण राम जी, हीरा व उमेश पुत्रगण गनपत तथा सोनी पत्नी प्रकाश बताए गए हैं।
इस घटना में रामलखन की 2 बकरियां भी जलकर मर गईं। मौके पर पहुंचे लेखपाल विनोद कुमार गुप्ता ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को प्रस्तुत किया है।
बताते हैं कि शाम करीब चार बजे उमेश के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग पूरे बस्ती को अपनी चपेट में लेने को आतुर थी। देखते ही देखते पांच लोगों के घर समेत कुल लगभग एक दर्जन से ऊपर मड़ई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दमकल की गाड़ी घंटो बाद गांव में पहुंची पर तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा दी गई थी। पांचों परिवार के बदन पर जो कपड़े बच्चे थे वहीं शेष रह गए हैं। इन सबकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी है। हालांकि अभी तक इन परिवारों को कोई मदद मुहैया नहीं कराई जा सकी है।
पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment