आजमगढ़ बेलईसा काउंटिंग स्थल के बगल में स्कूल में बना था मीडिया सेंटर, खबर को पत्रकारों के घनघनाते रहे मोबाइल, एलईडी स्क्रीन पर गड़ी रही सबकी नजर।
उत्तर प्रदेश विधान सभा 2022 आजमगढ़ में एक तरफ जहां ईवीएम में प्रत्याशियों के वोटों की मतगणना का काम जारी था वहीं दूसरी तरफ मीडिया कर्मी भी पल पल की खबर पाने को लेकर लगातार लगे हुए थे।
आजमगढ़ के बिलईसा में काउंटिंग स्थल एफसीआई गोडाउन से सटे हुए चिल्ड्रन स्कूल में मीडिया के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी। मतगणना के रुझान की पल-पल की खबर को पाने के लिए लगातार मीडिया कर्मियों के मोबाइल भी घनाघना रहे थे। इसके अलावा जगह जगह एलईडी व टीवी स्क्रीन लगाकर लोग प्रदेश की स्थिति पर भी अपनी नजरें टिकाए हुए थे।
प्रदेश में कौन आगे जा रहा है किसकी सरकार बनने जा रही है। इसको लेकर चारों तरफ लोग टीवी पर अपनी नजरें जमाए रहे। काउंटिंग स्थल के बगल में बने मीडिया सेंटर पर लगे टीवी स्क्रीन पर मीडिया कर्मियों के साथ ही वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी व मतगणना ड्यूटी से जुड़े हुए अन्य कर्मी भी नजरें बनाए हुए थे। जिसको लेकर वहां पर काफी गहमागहमी दिखाई दे रही थी।
No comments:
Post a Comment