आजमगढ़ अपराधी ने बरामद कराया असलहा व जेवर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर मिले लूट के आरोपी की निशानदेही पर जहानागंज पुलिस ने लूट के जेवर व असलहा बरामद कर लिया गौरतलब है कि जहानागंज पुलिस ने बीते 24 जनवरी को लूट की योजना बना रहे अपराधियों की घेराबंदी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्त बड़कई उर्फ अभय पुत्र दुर्ग विजय यादव निवासी ग्राम सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
घटना की विवेचना कर रही पुलिस को लूट की कई घटनाओं में बड़कई उर्फ अभय का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने पूछताछ व बरामदगी के लिए उसे न्यायालय से कस्टडी रिमांड मांगा। न्यायालय से मिले आदेश पर पुलिस ने रिमांड पर लाए गए अपराधी की निशानदेही पर गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के मुसरौटी ग्राम के समीप पकड़िया बबूल के जंगल से झाड़ी में छिपाकर रखे गए लूट के जेवरात, साढ़े छह हजार रुपए तथा वारदात में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान उक्त अपराधी ने लूट की कई वारदातों को अंजाम देने का जुर्म कबूल किया है। जहानागंज थाने में इस अपराधी के विरुद्ध लूट के चार अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment