Tuesday, 29 March 2022

आज़मगढ़ सरायमीर पुलिस मुठभेड़ में असलहा सप्लायर जख्मी


 आज़मगढ़ सरायमीर पुलिस मुठभेड़ में असलहा सप्लायर जख्मी


कब्जे से 32 बोर पिस्टल व तमंचा बरामद।

ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस को अलसुबह मिली कामयाबी।

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी असलहा सप्लायर को दबोच लिया। घायल बदमाश को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।



सरायमीर थाने की पुलिस को मंगलवार की सुबह क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति युवकों को असलहा सप्लायर करने वाले युवक की लोकेशन मिली। बदमाश को पकड़ने के लिए रणनीति बनी और क्षेत्र के गाहूखोर गांव के समीप पुलिस ने अपना जाल बिछाया।



 सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस ने उस रास्ते से गुजर रहे यामहा बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस देख बाइक सवार वाहन छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए खेतों के रास्ते भागने लगा। 


पुलिस द्वारा आत्मरक्षा चलाई गई गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी और वह जख्मी होकर गिर पड़ा। घेराबंदी कर घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया तलाशी के दौरान उसके कब्जे से .32 बोर की रिवाल्वर तथा बाइक की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 303 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। 


घायल बदमाश अबू सहमा पुत्र मोहम्मद इंसा जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत पोटलिया गांव का निवासी बताया गया है पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार पुलिस के हाथ लगा बदमाश तुफैल कुरैशी नामक शातिर असलहा सप्लायर से हथियार लेकर नए उम्र के अपराधी प्रवृत्ति लड़कों को आपूर्ति करता है।


 इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गिरफ्तार अबू सहमा से पूछताछ के बाद अवैध असलहे खरीदने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment