आज़मगढ़ पूर्व विधायक आदिल शेख को सपा ने सौंपी निजामाबाद व मुबारकपुर सीटों की जिम्मेदारी।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पूर्व विधायक आदिल शेख को निजामाबाद व मुबारकपुर विधानसभा सीटों पर पार्टी के घोषित प्रत्याशियों को सहयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आजमगढ़ के दीदारगंज विधानसभा सीट से पूर्व विधायक आदिल शेख को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया उनके स्थान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के पुत्र कमलाकांत राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है।
इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आदिल शेख को जौनपुर सदर सीट से पार्टी प्रत्याशी बना सकती है, बीच में इस बात की अफवाह भी रही की आदिल शेख बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर दीदारगंज से चुनाव लड़ सकते हैं हालांकि आदिल ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था और समाजवादी पार्टी में ही बने रहने की बात कही थी।
पार्टी ने उनकी निष्ठा को देखते हुए अब निजामाबाद और मुबारकपुर विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी दी है। आदिल शेख को टिकट न मिलने से जिले के अल्पसंख्यक समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है क्योंकि इस बार समाजवादी पार्टी ने सिर्फ गोपालपुर से विधायक नफीस अहमद और निजामाबाद सीट पर विधायक आलम बदी आजमी को ही टिकट दिया है।
आदिल को टिकट न मिलने का असर मुबारकपुर और निजामाबाद सीट पर दिखाई दे रहा है। मुबारकपुर में जहां विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली एआईएमआईएम के प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं तो वहीं निजामाबाद सीट पर भी मौजूदा विधायक आलम बदी आजमी को फिर टिकट मिलने पर पार्टी के एक नेता ने बगावती तेवर अपना लिया था। जिसे किसी तरह से सम्भाल तो लिया गया लेकिन कुछ पार्टी समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है।
जिले की अन्य सीटों पर भी आदिल को टिकट ना मिलने का असर देखने को मिला रहा है यही कारण है कि जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने मतदान के कुछ दिन पूर्व आदिल शेख को प्रभावित हो रही इन दो सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
No comments:
Post a Comment