आजमगढ़ सर्फुद्दीनपुर मतदान केंद्र पर बवाल में 9 गिरफ्तार, दर्जनों अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर मतदान केंद्र पर सोमवार की शाम फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार इस मामले में 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। सोमवार की शाम मतदान अवधि के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर रहे प्रभारी निरीक्षक सिधारी को सूचना मिली कि सर्फूद्दीनपुर मतदान केंद्र पर भाजपा व सपा समर्थक फर्जी वोट डालने को लेकर आरोप- प्रत्यारोप लगाकर विवाद कर रहे हैं।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सिधारी उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे। आरोप है कि मौके पर बवाल कर रहे राजनैतिक दलों के समर्थकों द्वारा किये गये पथराव व हमले में प्रभारी निरीक्षक सिधारी व कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद वहां पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल के साथ उपद्रियों पर नियंत्रण करते हुए पुलिस ने बवाल में शामिल 9 अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया।
जिनके कृत्य से मौके पर अफरा- तफरी व दहशत का माहौल पैदा हो गया था। इस सम्बन्ध में सिधारी थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह की तहरीर पर पकड़े लोगों के साथ ही 70- 80 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 147/148/504/332/353/308/427/160 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इसी मामले में सपा और भाजपा दोनों राजनैतिक दलों के मध्य हुए विवाद के सम्बन्ध में भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू द्वारा दी गयी तहरीर पर धारा 147/148/352/323/504/506/427/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट विरूद्ध 12 नामजद व 150-200 अज्ञात पंजीकृत कराया गया।
जब कि सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर धारा 147/148/323/504/352/506/427/436 भादवि व 7 सीएलए एक्ट विरूद्ध 8 नामजद व 8-10 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
इस मामले में गिरफ्तार लोगों में कमलेश प्रधान पुत्र रामशकल यादव,
कैलाश पुत्र रामशकल यादव निवासी पल्हनी,
हरिराम पुत्र फेदु निवासी बेलइसा,
प्रेमचंद पुत्र हरिनाथ,
वीरेंद्र पुत्र विश्वनाथ यादव व राजेश पुत्र राजेंद्र निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी,
श्रवण उर्फ उपेन्द्र पुत्र दिलराम निवासी संजरपुर थाना सरायमीर,
विक्रेश उर्फ लहरी पुत्र लालचन्द्र ग्राम बघावर थाना रौनापार
तथा जितेन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह कस्बा एवं थाना सिधारी बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment