उत्तर प्रदेश आजमगढ़ थाना सरायमीर व तहसील निजामाबाद क्षेत्र के ग्राम राजापुर सिकरौर की जंगल व चेरागाह 334 व335की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा पक्का निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है।
पहले मण्डई डाल कर कब्जा किया अब उस पर पक्का मकान बनाकर कब्जा किया जा रहा।
जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल1076 व एसडीएम व तहसीलदार निजामाबाद से भी की गयी लेखपाल ने कब्जा करने वालों को किसी तरह का निर्माण न करने को कहा था मगर विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोगों की शह पर कच्ची दिवाल व मण्डई को हटाकर आरसीसी०पक्का निर्माण कराया जा रहा है।
तहसील निजामाबाद के अधिकारियों व लेखपाल की उदसीनता कहें या दबंगों का मन बढ़ पर जंगल खाते की जमीन पर कब्जा धड़ल्ले से किया जा रहा यह बताना भी जरुरी है कि जंगल खाता334व चेरागाह335 पर बन विभाग द्वारा 12 साल पहले बृक्षारोपण भी कराया गया जो पेड बड़े बड़े है जिसपर बन विभाग ने लाखों रूपया इस पर खर्च किया इन अवैध कब्जा करने वालों उन लोगो ने पेड़ो को भी काट डाला।
जहां एक तरफ अधिकारी यह कहते हैं कि शुरू में सूचना मिलने पर कार्यवाही मे आसानी होती वही सूचना मौखिक व लिखित देने के बादभी कोई कार्यवाही न किऐ जाने से ग्राम सभा की जमीनो पर कब्जा की जा रही है।ग्रमीणों ने जिलाधिकारी आज़मगढ से कार्यवाही की मांग की है।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment