Wednesday, 9 March 2022

आजमगढ़ मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी,प्रत्येक राऊंड के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था


 आजमगढ़ मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी,प्रत्येक राऊंड के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ में सभी दस विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने को प्रशासन की तरफ से चुनाव आयोग के नियमानुसार सभी व्यवस्था कर लेने का दावा किया गया है।




 आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक चक्र के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी।




 मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और सीसीटीवी कैमरे में भी सब कुछ रिकॉर्ड होता रहेगा। सीसीटीवी से निगरानी की जाती रहेगी। अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए 16 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रत्येक टेबल पर एजेंटों की तैनाती को लेकर भी एसडीएम अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment