अटेवा आजमगढ़ में खुशी की लहर, जिला संयोजक के भाई का सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में हुआ चयन।
आजमगढ़ से अमित खरवार की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश आजामगढ़ आज का दिन अटेवा आजमगढ़ के लिए खुशियों भरा रहा,अटेवा आजमगढ़ के जिला संयोजक/अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव के छोटे भाई सत्येंद्र कुमार यादव का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम ने किया में हुआ है। जिला संयोजक के छोटे भाई सत्येंद्र कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ जो आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के इटकोहिया,ग्राम के निवासी हैं।
वर्तमान समय में मऊ जिले के घोसी तहसील में सब रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं।
इनका चयन खेल निदेशालय,उत्तर प्रदेश,खेल भवन लखनऊ द्वारा जारी की गयी चयन लिस्ट मे अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 मार्च से 15 मार्च तक भारत नगर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स,चाणक्यपुरी,दिल्ली मे आयोजित किया जायेगा | गौरतलब है कि अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज टीम का जिला स्तरीय ट्रायल दिनांक 08 सितम्बर,2021 को मऊ मे,मंडल स्तरीय ट्रायल दिनांक 10 सितम्बर,2021को जनपद आज़मगढ़ मे तथा प्रदेश स्तरीय ट्रायल दिनांक 13 व 14 सितम्बर,2021को मैनपुरी मे सम्पन्न हुआ था।
इनके चयन से जिले में जुड़े अटेवा के सभी शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, सब ने श्री यादव को ढेरो बधाइयां दी है।
No comments:
Post a Comment